मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 11, 2024 5:07 अपराह्न

printer

केदारनाथ पैदल मार्ग पर आपात स्थितियों के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की जाएगी

केदारनाथ पैदल मार्ग हाल ही में आपदा से क्षतिग्रस्त होने के बाद अब आपात स्थितियों के लिए वैकल्पिक मार्ग पर ध्यान दिया जा रहा है। पैदल वैकल्पिक मार्ग की तलाश के लिए रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी ने संयुक्त टीम का गठन किया है।

 

इस दौरान चौमासी से केदारनाथ तक वैकल्पिक ट्रैक की संभावनाएं तलाशी गई। रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि चौमासी से केदारनाथ तक टैंक रूट एक महत्वपूर्ण मार्ग है, जिसे आपदा की स्थिति में वैकल्पिक पैदल मार्ग के रूप उपयोग में लाया जा सकता है। इसी संभावना को तलाशने के लिए निर्माण विभागों के अभियंता, भू-वैज्ञानिक व आपदा प्रबंधन अधिकारी की टीम निरीक्षण के लिए गई थी।

 

टीम रेका खर्क तक मौका मुआयना कर चौमासी वापस पहुंची है और जल्द ही जिलाधिकारी को इस संबंध में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।