अगस्त 10, 2024 7:55 अपराह्न

printer

केदारनाथ पैदल मार्ग को जल्द सुचारू किया जाएगाः लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज

 

 
केदारनाथ पैदल मार्ग को जल्द सुचारू किया जाएगा। लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने देहरादून में पत्रकारों को ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 31 जुलाई को भारी बारिश और भूस्खलन के चलते क्षतिग्रस्त मार्गों की मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। उन्होंने कहा कि मार्गों की मरम्मत के कार्य में लोक निर्माण विभाग सहित कई एजेंसियां लगी हुई है। श्री महाराज ने कहा कि मार्ग के सुचारू होते ही पैदल यात्रा को फिर से शुरू किया जाएगा।