नवम्बर 11, 2024 2:46 अपराह्न

printer

केदारनाथ निर्माण कार्य जोरों पर

केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद पैदल यात्रा मार्ग पर पुनर्निर्माण कार्य तेजी के साथ किए जा रहे हैं। वर्तमान में पुनर्निर्माण कार्यों में 700 से अधिक श्रमिक काम कर रहे हैं।

 

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता विनय झिंक्वाण ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत केदारनाथ में तीन चरणों में पुनर्निर्माण कार्य किया जा रहा है। इन दिनों दूसरे चरण के तहत भवन सहित पुल, सीवर लाइन, एसटीपी प्लांट आदि का निर्माण कार्य किया जा रहा है।

 

स्वास्थ्य विभाग का तीन मंजिला अस्पताल, बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के भवन सहित कई कार्य अंतिम चरण में हैं। उन्होंने बताया कि पैदल मार्ग पर हिमखंड जोन पर सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं, जिससे आगामी यात्राकाल में सुरक्षित यात्रा संचालन हो सके।

 

श्री झिक्वांण ने बताया कि  पैदल मार्ग से भी घोड़ा-खच्चरों से निर्माण सामग्री धाम में पहुंचाई जा रही है। इस वर्ष जुलाई माह में अतिवृष्टि से प्रभावित  हुए केदारनाथ-गौरीकुंड पैदल मार्ग को भी सुरक्षित और सुलभ बनाया जा रहा है।