केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर जिला प्रशासन की ओर से लगातार स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही यात्रा पड़ाव पर स्वच्छता न रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है। इसी कड़ी में पार्किंग स्थल सीतापुर में सीवरेज सिस्टम के लीकेज होने से जलभराव की शिकायत मिलने पर पार्किंग संचालक पर पचास हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि पूर्व में सीतापुर पार्किंग के संचालक को स्वच्छता व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए गए थे।
इसके बावजूद निरीक्षण के दौरान पार्किंग में अत्यधिक मात्रा में गंदगी, कचरा, पानी और सीवरेज पाया गया। उन्होंने बताया कि पार्किंग के संचालक को समुचित सफाई व्यवस्था के लिए कार्मिकों की संख्या में बढोतरी करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पार्किंग स्थल से जल भराव और कचरे को साफ करवा दिया गया है, ताकि यात्रियों को कोई समस्या न हो।