केदारनाथ धाम में दर्शन करने पहुंच रहे तीर्थ यात्रियों को साफ और स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ जुटा हुआ है। जिला पंचायत, नगर पालिका, नगर पंचायत और सुलभ इंटरनेशनल के सफाई कर्मचारी लगातार सफाई अभियान चला रहे हैं। इस वर्ष, रुद्रप्रयाग की सीमा सिरोबगड़ से लेकर केदारनाथ धाम तक सफाई को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पिछली यात्रा के मुकाबले इस बार की यात्रा में साफ सफाई चाक-चौबंद नजर आ रही है। तीर्थयात्रियों ने भी स्वच्छता व्यवस्था पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी हैं। नगर पंचायत केदारनाथ के अधिशासी अधिकारी चंद्रशेखर चौधरी ने बताया कि केदारनाथ धाम सहित सरस्वती नदी और मंदाकिनी नदी की लगातार सफाई की जा रही है। इसके साथ ही तीर्थ यात्रियों को पर्यावरण संरक्षण और संवर्द्धन के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
Site Admin | मई 22, 2024 7:12 अपराह्न
केदारनाथ धाम में स्वच्छता को लेकर जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ जुटा