केदारनाथ धाम में नशा करने और हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। साथ ही धाम परिसर में पैसे लेकर दर्शन कराने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जायेगी। रुद्रप्रयाग जिले की पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विशाखा अशोक भदाणे ने बताया कि केदारनाथ आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए धाम में तैनात पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं को आवश्यकता के अनुसार पैदल मार्ग और अन्य मूलभूत आवश्यकताओं की जानकारी भी साझा की जा रही है। उन्होंने केदारनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं से धाम की मर्यादा का विशेष ध्यान रखने की अपील की है।
Site Admin | मई 12, 2024 8:33 अपराह्न
केदारनाथ धाम में नशा करने और हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी
