केदारनाथ धाम में तीर्थयात्रियों को दर्शन की उचित व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। प्रदेश के गृह सचिव दिलीप जावलकर ने रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी सौरभ गहरवार और पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे को इसको लेकर आवश्यक निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रखी जाएं ताकि तीर्थयात्रा के दौरान किसी को परेशानी का सामना न करना पड़े।
रुद्रप्रयाग जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में गृह सचिव ने यात्रा मार्ग के संवेदनशील क्षेत्रों और स्लाइडिंग जोन में रक्षा के उचित प्रबंधन के साथ ही सुरक्षा बलों की तैनाती करने को कहा। उचित यातायात प्रबंधन पर जोर देते हुए गृह सचिव ने सोनप्रयाग और गुप्तकाशी से पहले ही ट्रैफिक को संभालने के निर्देश भी दिए। श्री जावलकर ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का भी निरीक्षण किया और यात्रा व्यवस्था और प्रबंधन के लिए तैयार किए गए सीसीटीवी कंट्रोल रूम का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि तीर्थयात्रा के बेहतर प्रबंधन के लिए पूरे जिले में 65 सीसीटीवी लगाए गए हैं।