मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 8, 2024 6:08 अपराह्न

printer

केदारनाथ धाम पैदल यात्रा मार्ग को सुचारू करने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास जारी

केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर हुई अतिवृष्टि के चलते प्रभावित यात्रा को सुचारू करने के लिए शासन-प्रशासन स्तर पर युद्धस्तर पर प्रयास जारी हैं। आज मौसम साफ होने के बाद हैली सेवाओं से यात्रा और केदारनाथ दर्शन शुरू हो गए हैं। वहीं धाम में हैली रेस्क्यू का इंतजार कर रहे 33 यात्रियों को भी एमआई 17 एव अन्य हैली सेवाओं के माध्यम से दोपहर तक रेस्क्यू कर लिया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता जल्द से जल्द यात्रा को फिर से शुरू करना है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की सभी एजेंसियां काम कर रही हैं और सामाजिक संगठनों के लोगों ने भी आकर इस पूरे अभियान में मदद की है।
इस बीच, आज केदारनाथ धाम में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं ने यात्रा व्यवस्थाओं को तेजी के साथ व्यवस्थित करने के लिए सरकार का धन्यवाद दिया।