मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मई 12, 2024 8:32 अपराह्न

printer

केदारनाथ धाम के लिये रुद्रप्रयाग जिला कार्यालय में अलग से यात्रा कंट्रोल रूम की स्थापना की गई

केदारनाथ धाम आने वाले तीर्थ यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हों, इसके लिये रुद्रप्रयाग जिला कार्यालय में अलग से यात्रा कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। यात्रियों किसी भी परेशानी में कंट्रोल रूम में फोन करके अपनी समस्या बता सकते हैं। यात्रियों की समस्याओं के समाधान के लिये जगह-जगह यात्रा कंट्रोल रूम के ट्रोल फ्री नंबर भी प्रसारित किये गये हैं। यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को केदारनाथ धाम, हैलीपैड, केदारनाथ पैदल मार्ग और केदारनाथ हाईवे पर कोई दिक्कत न हो, इसके लिये प्रशासन ने सीसीटीवी कैमरे भी लगाये हैं। इसके साथ ही यात्रा कंट्रोल रूम में हर समय कर्मचारी तैनात रहेंगे।