केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण कार्यों में मौसम साफ होने के साथ ही तेजी आई है। धाम में चल रहे निर्माण कार्यों के लिए श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर एक हजार कर दी गई है। इस वर्ष दूसरे चरण में निर्माणाधीन कार्य पूरे किए जाने हैं। पुनर्निर्माण कार्यों की प्रधानमंत्री कार्यालय से लगातार निगरानी भी हो रही है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि कार्यदायी संस्था हर दिन निर्माण प्रगति की रिपोर्ट प्रशासन को उपलब्ध करवा रहा है। दूसरे चरण में यात्रा नियंत्रण व आदेश केंद्र, अस्पताल, पुलिस थाना, प्रशासनिक भवन, यात्री सुविधा, चिकित्सा केंद्र, मंदाकिनी नदी किनारे आस्था पथ पर दुकानों का निर्माण, श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के आवास, धर्मशाला आदि पर काम किया जा रहा है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी भी निर्माण कार्यों की लगातार समीक्षा कर रही हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप इस वर्ष 17 निर्माण कार्य पूरे किए जाएंगे।
Site Admin | मार्च 26, 2024 7:03 अपराह्न
केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण कार्यों में तेजी
 
						 
									 
									 
									 
									 
									