मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 6, 2024 3:18 अपराह्न

printer

केदारनाथ क्षेत्र में अतिवृष्टि से प्रभावित व्यवसायियों के लिए मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से 9 करोड़ 8 लाख रुपए स्वीकृत

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ क्षेत्र में भारी वर्षा से हुए नुकसान के लिए विशेष सहायता राशि के तहत अतिवृष्टि से प्रभावित व्यवसायियों के लिए मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से 9 करोड़ 08 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर इससे संबंधित शासनादेश सचिव, मुख्यमंत्री, शैलेश बगोली की ओर से जारी किया गया है। अतिवृष्टि से लिनचौली से सोनप्रयाग तक क्षतिग्रस्त पैदल मार्ग और मोटर मार्ग के प्रभावितों को भुगतान करने से पहले, प्रकरणों का नियमानुसार परीक्षण और प्रभावितों का सत्यापन करने के बाद वितरण किया जाएगा। गौरतलब है कि 31 जुलाई को केदारनाथ क्षेत्र में अतिवृष्टि से लिनचौली से सोनप्रयाग तक पैदल और मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया था।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला