केदारनाथ क्षेत्र के आपदा प्रभावित व्यवसायियों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 56 लाख रुपए से अधिक की राहत राशि दी जाएगी। केदारनाथ क्षेत्र में अतिवृष्टि से लिनचोली से सोनप्रयाग तक पैदल और मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त होने से विभिन्न प्रभावित व्यवसायियों को 56 लाख रुपए से अधिक की राहत राशि मुख्यमंत्री राहत कोष से दी जाएगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसकी स्वीकृति दे दी है। मुख्यमंत्री द्वने पूर्व भी प्रभावित व्यवसायियों के लिए 9 करोड़ 8 लाख की धनराशि स्वीकृत की थी।