मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 18, 2024 6:43 अपराह्न

printer

केदारनाथ उप चुनाव का प्रचार थमा, 20 नवम्बर को होगा मतदान

रुद्रप्रयाग जिले की केदारनाथ विधानसभा सीट पर 20 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार आज शाम थम गया है। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन उत्तराखंड क्रांति दल, कांग्रेस, भाजपा समेत निर्दलीय प्रत्याशियों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंकी। भाजपा के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुप्तकाशी में पार्टी प्रत्याशी आशा नौटियाल के समर्थन में आयोजित बाइक रैली में हिस्सा लिया।

 

इस दौरान उन्होंने दावा किया कि केदारनाथ विधानसभा में भाजपा बड़ी जीत दर्ज करेगी। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत के समर्थन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने मतदाताओं से संपर्क कर मतदान की अपील की।

 

इस बीच चुनाव आयोग ने मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। आज सात पोलिंग पार्टियां दूरस्थ क्षेत्रों के लिए रवाना की गईं, जबकि कल 166 पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। पोलिंग पार्टियों को रवाना करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार ने कहा कि निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान प्रशासन की प्राथमिकता है, इसके लिए सभी को पूरी निष्ठा से काम करना होगा। वहीं, सामान्य चुनाव प्रेक्षक विनोद शेषन ने चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के पोस्टल बैलेट से हो रहे मतदान का जायजा लिया।

 

उन्होंने ड्यूटी पर लगे सभी कार्मिकों का मतदान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।