नवम्बर 12, 2024 2:54 अपराह्न

printer

केदारनाथ उपुचनाव को लेकर एडीजी ने पुलिसकर्मियों को दिए निर्देश

केदारनाथ उपुचनाव को सकुशल सम्पन्न कराए जाने को लेकर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक ए.पी. अंशुमान ने देहरादून में रुद्रप्रयाग जिले के प्रभारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की।

 

उन्होंने उप चनुव के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करने के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही निर्धारित मानक के अनुसार पुलिस बलों की तैनाती के लिए कार्ययोजना बनाने को भी कहा।

 

अपर पुलिस महानिदेशक ने बताया कि केदारनाथ उपचुनाव में 162 मतदान केन्द्र और 173 मतदेय स्थल बनाये गये हैं। साथ ही जिले को 27 सैक्टर और 2 जोन में बांटा गया है। इनकी निगरानी के लिए 8 एफ0एस0टी0 और 10 एस0एस0टी0 टीमों का गठन किया गया है।