मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 25, 2024 6:37 अपराह्न

printer

केदारनाथ उपचुनाव को लेकर बैठकें और निरीक्षण का दौर जारी

प्रदेश की उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी मुक्ता मिश्रा ने आज रुद्रप्रयाग में केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव को लेकर नोडल अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने स्ट्रांग रूम, मोटर मार्गों की स्थिति, पोलिंग बूथों पर नेटवर्क कनैक्टिविटी और अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

 

उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन कंट्रोल रूम और 1950 पर अब तक दर्ज शिकायतों के निस्तारण की भी समीक्षा की। साथ ही होम वोटिंग की तैयारियों पर संबंधित नोडल अधिकारी से जानकारी मांगी।

 

इस दौरान उन्होंने निर्वाचन कंट्रोल रूम में शिकायत पंजिका का अवलोकन किया। साथ ही मॉनिटरिंग कक्ष का निरीक्षण करते हुए दैनिक प्रेषित सूचनाओं और कार्मिकों की उपस्थिति का भी फीडबैक लिया।