अक्टूबर 25, 2024 5:24 अपराह्न

printer

केदारनाथ उपचुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारियां तेज

रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए अगस्त्यमुनि क्रीड़ा भवन में बनाए जाने वाले स्ट्रांग रूम और मतगणना हॉल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी व्यवस्थाओं को तय समय पर पूरा करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

 

उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार मतगणना व स्ट्रांग रूम के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। जिलाधिकारी ने मतगणना हॉल में बैरिकेडिंग की समुचित व्यवस्था के साथ ही सीसीटीवी लगाने के भी निर्देश दिए।

 

वहीं, पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कौंडे ने बताया कि केदारनाथ उपचुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए लगभग एक हजार कार्मिकों की तैनाती की जाएगी। इसमें पुलिस विभाग सहित सीएपीएफ, होमगार्ड और स्थानीय बलों के कार्मिक तैनात किए जाएंगे।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला