मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 18, 2024 6:39 अपराह्न

printer

केदारनाथ उपचुनाव के लिए आज प्रचार का अंतिम दिन

केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार आज शाम थम जाएगा। सभी राजनीतिक दलों के नेता, मतदाताओं को लुभाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। भाजपा-कांग्रेस विभिन्न स्थानों पर जनसभाओं का आयोजन कर अपनी पार्टी के प्रत्याशियों का प्रचार कर रहे हैं।

 

इस बीच, केदारनाथ विधानसभा उप निर्वाचन को सफलतापूर्वक संपादित कराने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक विनोद शेषन और पुलिस प्रेक्षक जी०आर० राधिका की उपस्थिति में एनआईसी कक्ष में 173 बूथों के लिए 191 पोलिंग पार्टियों का रिजर्व सहित तीसरा रेंडमाईजेशन किया गयज्ञं वहीं, चुनाव में मतदान के लिए वोटरों को जागरूक किया जा रहा है। रुद्रप्रयाग में जिला आइकॉन लखपत सिंह राणा द्वारा केदारनाथ विधानसभा के गांवों में पारंपरिक वाद्य यन्त्रों के साथ मतदाताओं को जागरूक किया।

 

गौरतलब है कि केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बीस नवम्बर को वोट डाले जांएगे और तेईस नवम्बर को मतगणना की जाएगी।