मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 11, 2024 6:09 अपराह्न

printer

केदारघाटी में मुआवजा और पुनर्निर्माण कार्यों के लिए अब तक 30 करोड़ रुपये की धनराशि जारी

प्रदेश सरकार ने केदारघाटी में मुआवजा और पुनर्निर्माण कार्यों के लिए अब तक 30 करोड़ रुपये की धनराशि जारी कर दी है। आपदा सचिव विनोद सुमन ने आज रुद्रप्रयाग में आपदा संबंधी बैठक में ये जानकारी दी। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए क्षतिग्रस्त सड़क तथा पैदल मार्गों की मरम्मत के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। श्री सुमन ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी श्री केदारनाथ धाम यात्रा को सुचारू व सुरक्षित बनाए रखने के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ लगातार समीक्षा बैठक कर रहे हैं। इससे पहले गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे और आपदा सचिव विनोद सुमन ने रुद्रप्रयाग में सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र और पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी किया। इस दौरान जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने कहा कि श्रद्धालुओं की यात्रा को सुचारू और सुरक्षित

 

बनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
श्री केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर पैदल यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के इंतजाम और पुख्ता होंगे। यात्रा मार्ग पर भारी बारिश के बीच स्लाइडिंग और डेंजर जोन में अब यात्रियों को हेलमेट पहन कर रास्ते पार करवाया जायेगा। साथ ही यात्रियों को सचेत करने के लिए अनाउंसमेंट सिस्टम और अलर्ट लाइट्स की भी मदद ली जाएगी।