मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 6, 2024 6:37 अपराह्न

printer

केदारघाटी में बारिश कम होने बाद श्री केदारनाथ धाम यात्रा पटरी पर लौटने लगी

केदारघाटी में बारिश कम होने बाद श्री केदारनाथ धाम यात्रा पटरी पर लौटने लगी है। यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले 10 दिनों में औसतन तीन हजार श्रद्धालु पैदल यात्रा मार्ग से केदारनाथ के लिए जा रहे हैं। बारिश कम होने के साथ ही लगातार तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है। वहीं, बाबा केदार के दर्शन कर अभिभूत हो रहे श्रद्धालु, यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर संतुष्ट नजर आ रहे हैं और अपने सुखद अनुभव साझा कर रहे हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि पैदल रास्ता अब दुरुस्त हो गया है और यात्रा लगातार चल रही है। पैदल मार्ग पर पानी, बिजली और शौचालय सहित अन्य सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं।