सितम्बर 22, 2024 6:03 अपराह्न

printer

केदारघाटी में जंगलचट्टी के पास क्षतिग्रस्त हुआ पैदल मार्ग यात्रा के लिए सुचारु कर दिया गया

केदारनाथ यात्रा सुचारू रूप से जारी है। केदारघाटी में जंगलचट्टी के पास क्षतिग्रस्त हुआ पैदल मार्ग यात्रा के लिए सुचारु कर दिया गया है। इस मार्ग पर यात्री फिलहाल पैदल यात्रा ही कर सकेंगे, जबकि घोड़ा-खच्चरों की आवाजाही पर अगले आदेश तक रोक जारी रहेगी। गौरतलब है कि 20 सितम्बर को भू-धंसाव के चलते जंगल चट्टी के पास मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके बाद बचाव टीमों ने अस्थायी वैकल्पिक मार्ग तैयार कर यात्रा को जारी रखा।