मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 8, 2024 7:34 अपराह्न

printer

केजरीवाल सरकार सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप का खेल, खेल रही है- दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने दिल्ली में हो रहे जल संकट को लेकर अरविंद केजरीवाल सरकार की लापरवाह रवैये को जिम्मेदार ठहराया। उन्‍होंने कहा कि हर छोटी-छोटी बातों पर अपनी राजनीति चमकाने के लिए अरविंद केजरीवाल तुरंत विधानसभा सत्र बुलाते हैं। आज दिल्ली के अंदर पिछले कई दिनों से जनता जल संकट का सामना कर रही है, लेकिन केजरीवाल सरकार सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप का खेल, खेल रही है।

 श्री सचदेवा ने दिल्‍ली की जल मंत्री आतिशी को हरियाणा से मिल रही जल सप्लाई पर हरियाणा सरकार और दिल्ली भाजपा से खुली बहस या फिर सर्वदलीय बैठक बुलाने की चुनौती दी।

 उन्‍होंने कहा कि सुश्री आतिशी कल वजीराबाद बैराज और आज मुनक-बवाना नहर का निरीक्षण करने गईं और वहां जाकर इस बात का झूठा शोर मचाया कि हरियाणा सरकार द्वारा पर्याप्त पानी नहीं भेजा जा रहा है लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि वजीराबाद बैराज में पिछले आठ सालों से गाद नहीं निकाली गई जिससे वहां का स्टोरेज कम हो गया है।

 श्री सचदेवा ने कहा कि भीषण गर्मी में जल संकट से जूझ रहे दिल्लीवासी, पीने के पानी के लिए दिन में कई कई घंटे टैंकर का इंतजार कर रहे हैं।