दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सर्वोच्च न्यायालय में मेडिकल जांच के लिए अपनी अंतरिम जमानत को सात दिन और बढ़ाने के लिए याचिका दायर की है। न्यायालय ने आबकारी नीति से जुड़े कथित धनशोधन मामले में श्री केजरीवाल को एक जून तक अंतरिम जमानत दी है और उन्हें दो जून को आत्मसमर्पण करना है।
आम आदमी पार्टी ने कहा है कि श्री केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से उनकी सेहत काफी खराब हुई है।
इस बीच प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले हफ्ते दिल्ली की एक अदालत में श्री केजरीवाल की अंतरिम जमानत की समाप्ति पर उनकी न्यायिक हिरासत को 14 दिन बढ़ाने के लिए याचिका दाखिल की है।