दिल्ली की राऊज एवेन्यू न्यायालय ने कथित शराब नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 20 मई तक बढ़ा दी है। राउज एवेन्यू न्यायालय की विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने पर आदेश पारित किया। केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। 10 अप्रैल को दिल्ली उच्च न्यायालय ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया था। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने दिल्ली उच्च न्यायालय के उक्त आदेश को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी है जिसमें आज उनकी याचिका पर सुनवाई हुई।