भारतीय जनता पार्टी ने कथित शराब घोटाले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर आज नई दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया। दिल्ली भाजपा प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपनी मांग के समर्थन में नारे लगाए। श्री सचदेवा ने मीडिया से कहा कि कल दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा शराब घोटाले पर उनकी याचिका खारिज किये जाने के बाद श्री केजरीवाल को मुख्यमंत्री बने रहने का कोई अधिकार नहीं है और उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने दिल्ली जल बोर्ड और शहर के शिक्षा विभाग में कथित अनियमितताओं को लेकर भी श्री केजरीवाल की आलोचना की।
इस बीच, श्री केजरीवाल ने दिल्ली की शराब नीति मामले में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका को दिल्ली उच्च न्यायालय से खारिज किये जाने को लेकर उच्चतम न्यायालय का रुख किया है। आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि उन्हें आशा हैं कि श्री केजरीवाल को शीर्ष अदालत से न्याय मिलेगा।