सर्वोच्च न्यायालय आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल की शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करेगा। न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और दिपांकर दत्ता इस मामले की सुनवाई करेंगे।
दिल्ली उच्च न्यायालय ने इस महीने की 9 तारीख को आम आदमी पार्टी के नेता की अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी थी। दिल्ली उच्च न्यायालय ने कहा था कि प्रवर्तन निदेशालय के पास मुख्यमंत्री केजरीवाल की गिरफ्तारी से संबंधित पर्याप्त सामग्री है।
दिल्ली शराब नीति घोटाले से संबंधित धनशोधन मामले के मुद्दे पर प्रवर्तन निदेशालय ने आम आदमी पार्टी के नेता और मुख्यमंत्री को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था।
न्यायालय ने पहली अप्रैल को मुख्यमंत्री केजरीवाल को 15 अप्रैल तक के लिए इस मामले में न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।