सितम्बर 17, 2025 1:40 अपराह्न

printer

केंद्र सरकार संकट की घड़ी में पंजाब के लोगों के साथ डटकर खड़ी हुई: रेलवे राज्‍य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू

रेलवे राज्‍य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा है कि केंद्र सरकार संकट की घड़ी में पंजाब के लोगों के साथ डटकर खड़ी हुई है। सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट में उन्‍होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पंजाब के राज्‍य आपदा राहत कोष के लिए अतिरिक्‍त 240 करोड़ 80 लाख रुपये जारी किए हैं। श्री रवनीत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री पहले ही पंजाब के बाढ़ग्रस्‍त इलाकों में सहायता के लिए सोलह सौ करोड़ रुपये देने की घोषणा कर चुके हैं। उन्‍होंने कहा कि पंजाब के लोगों के लिए दी जाने वाली सहायता धनराशि केंद्र सरकार की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

राज्‍य आपदा राहत कोष के लिए केंद्र सरकार की तरफ से दी जाने वाली सहायता धनराशि वित्‍त वर्ष 2025-26 में 15वें वित्‍त आयोग की सिफारिशों के अनुसार उपलब्‍ध कराई जा रही है।  

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला