दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने राजधानी में बढ रही प्याज की कीमतों के लिए दिल्ली सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष भाजपा ने दिल्ली सरकार से आग्रह किया कि मानसून के बाद की प्याज की कमी को पूरा करने के लिए एक बैकअप योजना तैयार की जाए, परन्तु दिल्ली सरकार ने इस सलाह पर ध्यान नहीं दिया। जिसके कारण लोगों को महंगा प्याज खरीदना पड रहा है।
श्री सचदेवा ने बताया कि केंद्र सरकार ने दिल्लीवासियों की सुविधा के लिए अपनी एजेंसियों जैसे नैफेड के माध्यम से प्याज का स्टॉक तैयार किया और आज वैन के जरिए 35 रुपये प्रति किलो की दर से प्याज उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने केजरीवाल सरकार पर खुदरा बाजार में प्याज की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए कोई भी प्रयास नहीं करने का आरोप भी लगाया।