मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 2, 2024 8:08 पूर्वाह्न

printer

केंद्र सरकार पंजाब को 44 हजार करोड़ रुपये न्यूनतम समर्थन मूल्य के रूप में भेज चुकी है: केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू

रेल एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कांग्रेस अध्यक्ष और कांग्रेस सांसदों से कहा है कि वे पंजाब के किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य न मिलने के बारे में सीबीआई जांच की मांग करें। श्री बिट्टू कंटोनमेंट रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के निरीक्षण के सिलसिले मे कल जालंधर में थे।

 

मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पंजाब को 44 हजार करोड़ रुपये न्यूनतम समर्थन मूल्य के रूप में भेज चुकी है। उन्होंने कांग्रेस से मामले की सीबीआई जांच की मांग प्रधानमंत्री और पंजाब के राज्यपाल से करने को कहा।

 

श्री बिट्टू ने कहा कि विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस कैंटोनमेंट रेलवे स्टेशन की आधुनिक इमारत का लोकार्पण अगले वर्ष अप्रैल तक कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अमृत भारत स्टेशन परियोजना के अंतर्गत पंजाब में 12 रेलवे स्टेशनों का 270 करोड़ रुपये की लागत से नवीनीकरण किया जा रहा है।

 

उन्होंने बताया कि फिरोजपुर मंडल में पंजाब और जम्मू-कश्मीर के कई स्टेशनों के एक हजार 513 किलोमीटर के दायरे में टक्कर रोधी प्रणाली-कवच लगाने के प्रस्ताव पर कार्रवाई शुरू हो चुकी है।