मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 8, 2024 1:34 अपराह्न

printer

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने टीबी उन्मूलन के विशेष अभियान का किया शुभारंभ

केंद्र सरकार ने 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाने के लिए सौ दिन का राष्ट्रव्यापी टीबी उन्मूलन अभियान शुरू किया है। उत्तराखंड में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने देहरादन से प्रदेश के लिये टीबी उन्मूलन के 100 दिवसीय विशेष अभियान का शुभारंभ किया। 100 दिवसीय टी०बी० उन्मूलन अभियान के लिये राज्य के आठ जिलों बागेश्वर, चमोली, चम्पावत, देहरादून, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, पिथोरागढ़ और रुद्रप्रयाग का चयन किया गया है।

 

अभियान के अंर्तगत चयनित जिलों में कमजोर आबादी की मैपिंग करते हुए सक्रिय टी०बी० मामलों की खोज, निदान, तय समय के भीतर उपचार आरंभ करना और रोगियों को नि-क्षय मित्र के माध्यम से पोषण संबंधी सहायता करना शामिल है। टी०बी० उन्मूलन अभियान का लक्ष्य उच्च जोखिम वाली आबादी में रोगियों को खोजने के प्रयासों को तेज करना, अधिक से अधिक जागरूकता प्रदान करना और टी०बी० उन्मूलन कार्यक्रम में उपलब्ध सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाना है।