मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 20, 2025 2:46 अपराह्न

printer

केंद्र सरकार ने राज्य में दो सड़क परियोजनाओं के लिए बाईस सौ करोड़ रूपये की स्वीकृति दी

केंद्र सरकार ने राज्य में दो सड़क परियोजनाओं के लिए बाईस सौ करोड़ रूपये की स्वीकृति दी है। पटना में रामनगर से कच्ची दरगाह के बीच सिक्स-लेन ग्रीन फील्ड कॉरिडोर को मंजूरी दी है। यह कॉरिडोर आमस-दरभंगा राजमार्ग परियोजना के दूसरे चरण के एक हिस्से के रूप मेें विकसित किया जाएगा।

 

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस परियोजना पर लगभग एक हजार तिरासी करोड़ रूपये की लागत आएगी। वहीं, किशनगंज जिले में एनएच-सत्ताईस और एनएच- तीन सौ सत्ताईस-ई को जोड़ने के लिए स्पर के निर्माण को भी मंजूरी दी गयी है।

 

इसका निर्माण किशनगंज और बहादुरगंज के बीच होगा। इसकी लंबाई लगभग पच्चीस किलोमीटर होगी और इस पर एक हजार एक सौ सत्रह करोड़ रूपये खर्च होंगे।