मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 11, 2024 9:02 अपराह्न

printer

केंद्र सरकार ने राज्यों को जून महीने के लिए 1 लाख 39 हजार 750 करोड़ रुपये की कर धनराशि जारी की

केंद्र सरकार ने राज्यों को जून महीने के लिए 1 लाख 39 हजार 750 करोड़ रुपये की कर धनराशि जारी कर दी है। इसमें छत्तीसगढ़ को चार हजार सात सौ इकसठ करोड़ रूपये से अधिक की राशि आवंटित की गई है। वित्त मंत्रालय ने कहा है कि यह राशि राज्य सरकारों को विकास और पूंजी संबंधी व्यय में तेजी लाने में मदद करेगी। दो हजार चौबीस-पच्चीस के अंतरिम बजट में राज्यों को कर हस्तांतरण के लिए बारह लाख करोड़ रुपये से अधिक का प्रावधान है।

वित्त मंत्रालय ने बताया कि इस किश्त के साथ ही केंद्र ने दस जून तक राज्यों को दो लाख उनयासी हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की धनराशि दे दी है।
केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा छत्तीसगढ़ को राशि जारी किए जाने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा है कि केंद्र सरकार द्वारा मिली इन राशियों का उपयोग प्रदेशवासियों के हित और यहां के विकास कार्यों के लिए किया जाएगा।