जनवरी 8, 2026 10:46 पूर्वाह्न

printer

केन्‍द्र ने जनगणना के पहले चरण के लिए अधिसूचना जारी की; 1 अप्रैल से 30 सितम्‍बर तक घरों की गणना होगी

केंद्र ने भारत की जनगणना 2027 के पहले चरण की अधिसूचना जारी कर दी है। इस वर्ष 1 अप्रैल से 30 सितंबर के बीच सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में घर-घर जाकर जनगणना का काम किया जाएगा। प्रत्येक राज्य और केंद्र शासित प्रदेश द्वारा निर्धारित 30 दिनों की अवधि के दौरान जनगणना का काम निष्‍पादित किया जाएगा। गृह मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि प्रत्येक राज्य और केंद्र शासित प्रदेश द्वारा अधिसूचित कार्यक्रम के अनुसार, घर-घर जनगणना शुरू होने से 15 दिन पहले तक स्व-गणना की सुविधा उपलब्ध रहेगी।