मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 25, 2024 8:36 पूर्वाह्न

printer

केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना के अंतर्गत ऋण सीमा को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये किया

केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना के अंतर्गत ऋण सीमा को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दिया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने इसकी घोषणा केंद्रीय बजट 2024-25 में की थी। वित्तीय सेवा विभाग ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि योजना के तहत नई तरुण प्लस श्रेणी बनाई गई है। यह श्रेणी उन उद्यमियों को 10 लाख रुपये से 20 लाख रुपये तक के ऋण प्रदान करेगी, जिन्होंने अपने पिछले तरुण ऋण चुका दिए हैं। विभाग ने बताया कि यह पहल एक मजबूत उद्यमी पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

 

इस योजना के तहत 20 लाख रुपये तक के ऋण को अब माइक्रो यूनिट्स के लिए क्रेडिट गारंटी फंड के तहत कवर किया जाएगा, जिससे छोटे व्यवसायों के लिए वित्तपोषण तक पहुंच आसान हो जाएगी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला