केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (पीएम पोषण) योजना के तहत उत्तराखंड को 20 करोड़ 66 लाख रुपए की धनराशि जारी की है। इस बजट से राज्य के सरकारी विद्यालयों की रसोइयों का आधुनिकीकरण किया जाएगा ताकि बच्चों को ताजा और पौष्टिक मध्याह्न भोजन मिल सके।
विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि इस धनराशि से प्रदेश के 292 विद्यालयों में नए किचन कम स्टोर बनाए जाएंगे। साथ ही साढ़े आठ हजार से अधिक विद्यालयों की क्षतिग्रस्त रसोइयों की मरम्मत की जाएगी और 772 विद्यालयों में रसोई से जुड़े उपकरण बदले जाएंगे। उन्होंने कहा कि लगभग चार वर्ष बाद इस योजना के लिए केंद्र से बजट मिला है, जिससे स्कूलों की रसोइयों में व्यापक सुधार हो सकेगा।
डॉ. रावत ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया अभियान के तहत इस साल प्रदेश में छह ईट राइट किचन भी स्थापित किए जाएंगे। ये किचन पूरी तरह स्वच्छ और हाईजिनिक होंगे, जहां बच्चों को पौष्टिक ईट राइट थाली परोसी जाएगी। इसका प्रस्ताव जल्द ही केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।