मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 27, 2024 11:15 पूर्वाह्न

printer

केंद्र सरकार ने परिवर्तनशील महंगाई भत्‍ते में संशोधन कर न्‍यूनतम वेतन दर में बढ़ोत्तरी की घोषणा की

केंद्र सरकार ने परिवर्तनशील महंगाई भत्‍ते में संशोधन करके न्‍यूनतम वेतन दर में बढ़ोत्तरी करने की घोषणा की है। नई वेतन दरें पहली अक्‍तूबर से लागू होंगी। न्‍यूनतम वेतन दर अकुशल, अर्द्धकुशल, कुशल और अत्‍यधिक कुशल स्‍तरों के आधार पर वर्गीकृत की गई हैं। इस वर्गीकरण में भौगोलिक क्षेत्रों ए, बी और सी का भी ध्‍यान रखा जाता है।

 

संशोधन के बाद ए श्रेणी के क्षेत्रों में निर्माण, सफाई, स्‍वच्‍छता और लदान-उतरान के कार्य से जुड़े अकुशल कामगारों के लिए न्‍यूनतम मजदूरी 783 रुपए प्रतिदिन होगी। अर्द्धकुशल कामगारों के लिए न्‍यूनतम मजदूरी 868 रुपए रोजाना होगी। कुशल, लिपिक और निरस्‍त्र गार्ड के लिए न्‍यूनतम वेतन 954 रुपए प्रतिदिन होगा। अत्‍यधिक कुशल कामगारों और सशस्‍त्र गार्ड के लिए न्‍यूनतम वेतन 1 हजार 35 रुपए प्रतिदिन तय किया गया है।