केंद्र सरकार ने डुमरी- देवघर नेशनल हाइवे नंबर एक सौ चौदह ए को चार लेन बनाने की मंजूरी दे दी है। दो हजार तीन सौ करोड़ की लागत से ये नेशनल हाइवे बनेगा। इस योजना के तहत गिरीडीह, मधुपुर, सारठ और सारवां में बाईपास का भी निर्माण कराया जायेगा। गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने यह जानकारी देते हुए बतया कि नेशनल हाईवे के निर्माण से देवघर एयरपोर्ट से जैनों का सबसे बड़ा आध्यात्मिक तीर्थस्थल सम्मेद शिखर जी यानि पारसनाथ की दूरी केवल एक घंटे में तय होगी जबकि देवघर से रांची केवल 3 घंटे में पहुंचा जा सकेगा।
Site Admin | जनवरी 7, 2025 3:58 अपराह्न
केंद्र सरकार ने डुमरी- देवघर नेशनल हाइवे नंबर 114 ए को चार लेन बनाने की मंजूरी दी
