केंद्र सरकार ने टिहरी जिले के मदननेगी और नरेंद्रनगर शहर में नए केंद्रीय विद्यालय की स्वीकृति दे दी है। प्रतापनगर के क्षेत्रीय विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि दोनों स्थानों पर केंद्रीय विद्यालय के बनने से छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापरक शिक्षा मिलेगी और पलायन भी रूकेगा। इसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार का आभार जताया है।
स्थानीय निवासी किशन सिंह रावत ने कहा कि जो बच्चे पढ़ाई के लिए गांव से पलायन कर रहे थे, वे अब के वी खुलने के बाद घर से ही शिक्षा ग्रहण करेंगे। वहीं कठुली के ग्रामीण शूरवीर सिंह पंवार ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय खुलने से क्षेत्र के लोग खुश हैं।