स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि केंद्र सरकार ने गुणवत्तापूर्ण और किफायती स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच बढ़ाने के लिए राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम किया है।
नई दिल्ली में राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा की प्रगति में निजी क्षेत्र महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। सुश्री पटेल ने कहा कि सरकार ने पूर्वोत्तर क्षेत्र के लोगों तक पहुंचने के लिए हर संभव प्रयास किए हैं।