मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए खिलाड़ियों को कई सुविधाएं दी हैं और वह इसी तरह निरंतर सहयोग करती रहेगी। उन्होंने कहा की राजधानी दिल्ली भी इस दिशा में कदम बढ़ाएगी और सुनिश्चित करेगी कि सभी खिलाड़ियों को सुविधाएं और उचित वातावरण प्रदान कराया जाए।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज सुबह जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हाफ मैराथन 2025 के 20वें संस्करण को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और दिल्ली के मंत्री आशीष सूद भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने सभी धावकों, आयोजकों और विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा की यही ऊर्जा और एकता, विकसित और जागरूक दिल्ली की पहचान है।