केंद्र सरकार खूंखार कुत्तों की बिक्री और प्रजनन पर प्रतिबंध का प्रस्ताव किया है। पशुपालन मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मानव जीवन के लिए खतरनाक कुत्तों की 23 नस्लों की बिक्री, प्रजनन या उन्हें पालने पर प्रतिबंध सुनिश्चित करने का निर्देश जारी किया है। पशुपालन और डेयरी विभाग ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि सरकार ने लोगों की सुरक्षा की चिंता करते हुए ऐसे अनेक कुत्तों की कई नस्लों पर प्रतिबंध लगाने पर विचार किया है। पोस्ट में कहा गया है कि रॉटवीलर, पिटबुल और अमेरिकन बुलडॉग जैसी नस्लों पर नजर रखी जा रही है। सरकार ने यह भी निर्देश दिया है कि जिन कुत्तों को पहले से ही पालतू जानवर के रूप में रखा गया है, प्रजनन रोकने के लिए उनका वंध्यीकरण किया जाना चाहिए।
Site Admin | मार्च 15, 2024 12:57 अपराह्न
केंद्र सरकार ने खूंखार कुत्तों की बिक्री और प्रजनन पर प्रतिबंध का किया प्रस्ताव
