जनवरी 22, 2025 6:06 अपराह्न

printer

केंद्र सरकार द्वारा जारी गुणवत्ता नियंत्रण आदेशों का पालन करें विभाग- मुख्य सचिव

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में सचिवालय में उत्तराखण्ड राज्य में औद्योगिक उत्पादों के मानकीकरण और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए राज्य स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य सचिव ने सभी संबंधित विभागों को केंद्र सरकार द्वारा जारी गुणवत्ता नियंत्रण आदेशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड राज्य की खरीद नीति, 2017 को भारतीय मानकों के अनुरूप संशोधित किया जा रहा है। इसके साथ ही, सरकारी विभागों को भारतीय मानक ब्यूरो से प्रबंधन प्रणाली प्रमाणन प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया गया। मुख्य सचिव ने राज्य की भवन उपनियम को भी भारतीय मानकों के अनुरूप बनाने के निर्देश दिए।