दिसम्बर 30, 2025 6:00 पूर्वाह्न

printer

केंद्र सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रोफेसर अजय कुमार सूद ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी तत्परता मूल्यांकन ढांचे का अनावरण किया

केंद्र सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रोफेसर अजय कुमार सूद ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी तत्परता मूल्यांकन ढांचे का अनावरण किया है। इसे भारतीय उद्योग परिसंघ-सी.आई.आई के सहयोग से विकसित किया गया है ताकि अनुसंधान और उद्योग के बीच की दूरी को कम किया जा सके। यह प्रयोगशाला में बनी अवधारणा से लेकर व्यावसायिक तैनाती तक प्रौद्योगिकी परियोजनाओं की परिपक्वता को मापने के लिए एकीकृत मानक स्थापित करता है। अगले वर्ष 31 जनवरी तक यह सार्वजनिक परामर्श के लिए खुला रहेगा।

 

इस अवसर पर प्रोफेसर सूद ने शोधकर्ताओं और निवेशकों के बीच एक आम भाषा की महत्वपूर्ण आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय डीपटेक पारिस्थितिकी तंत्र को लंबे समय से एक अनिश्चित स्थिति का सामना करना पड़ा है जहां शिक्षा और उद्योग प्रौद्योगिकी तत्परता के संबंध में अलग-अलग बोलियां बोली जाती हैं।