मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 18, 2024 5:49 अपराह्न

printer

केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना- शहरी के तहत उत्तराखंड में पात्र लाभार्थियों को आवास आवंटित कराये जा रहे

केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत प्रदेश में पात्र लाभार्थियों को आवास आवंटित कराये जा रहे हैं। योजना के तहत देहरादून, हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिलों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए आवास का निर्माण जारी है। इसी क्रम में उधमसिंहनगर जिला विकास प्राधिकरण ने योजना के तहत आवस निर्माण के लिए 15 एकड़ भूमि आवंटित की है, जिसमें 10 एकड़ भूमि पर 1 हजार 8 सौ 72 आवास मोनोलिथिक तकनीक से  बनाये जा रहे हैं।

 

प्राधिकरण के सचिव पंकज उपाध्याय ने बताया कि फ्लैटों के निर्माण के लिए सरकार ने 128 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की है। अबतक 9 सौ फ्लैटों का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। श्री उपाध्याय का कहना है कि निर्माणधीन फ्लैटों में से अधिकांश के लिए बुकिंग हो चुकी है।