केंद्र सरकार की ओर से रांची के सदर अस्पताल को पहली बार कायाकल्प पुरस्कार से नवाजा गया है। इस पुरस्कार के तहत अस्पताल को 50 लाख रुपये प्रदान किये जायेंगे। इसके अलावा बेहतर सौर ऊर्जा, पौधरोपण और मेडिकल वेस्ट के समुचित प्रबंधन के लिए सर्वाेत्तम इको फ्रेंडली अस्पताल का भी पुरस्कार मिला है। इसके तहत भी दस लाख रुपये का पुरस्कार मिलेगा। केंद्र सरकार की ओर से इस साल जनवरी-फरवरी में कई मानकों पर असेसमेंट किया गया था, जिसमें पूरे झारखंड में सदर अस्पताल को प्रथम स्थान मिला है। सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने कहा कि पुरस्कार मिलने से डॉक्टर से लेकर स्वास्थ्य कर्मी तक प्रोत्साहित होंगे। उन्होने बताया कि अवार्ड में मिले रुपये से मरीजों के लिए नये संसाधनों की व्यवस्था की जायेगी।
Site Admin | जून 9, 2024 2:47 अपराह्न
केंद्र सरकार की ओर से रांची के सदर अस्पताल को कायाकल्प पुरस्कार से नवाजा गया
