अक्टूबर 28, 2025 8:59 अपराह्न

printer

केंद्र सरकार किसानों को उचित और किफायती दरों पर उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध

केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री, शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि केंद्र सरकार किसानों को उचित और किफायती दरों पर उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। श्री चौहान ने बताया कि खरीफ 2025 के दौरान बुवाई बेहद संतोषजनक रही है। इस वर्ष धान की कुल बुवाई का रकबा चार सौ लाख हेक्टेयर से अधिक हो गया है। तिलहन का कुल रकबा एक सौ 90 लाख हेक्टेयर से अधिक दर्ज किया गया है, जिसमें सोयाबीन और मूंगफली प्रमुख फसलें हैं। इसी प्रकार, दलहन की बुवाई एक सौ लाख हेक्टेयर क्षेत्र में की गई है, जो पोषण सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।