मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 30, 2024 8:31 पूर्वाह्न

printer

केंद्र सरकार और एशियाई विकास बैंक ने बागवानी से जुड़े किसानों के लिए 9 करोड़ 80 लाख डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए

केंद्र सरकार और एशियाई विकास बैंक (ए.डी.बी.) ने बागवानी से जुड़े किसानों के लिए 9 करोड़ 80 लाख डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते से किसानों को रोग मुक्‍त प्रमाणित रोपण सामग्री प्राप्‍त हो सकेगी और फलों की उत्‍पादकता, गुणवत्‍ता बढ़ाने तथा जलवायु परिवर्तन के असर से निपटने में सहायता मिलेगी।

 

 

भारत के स्वच्छ पौध कार्यक्रम के लिए ऋण समझौते पर हस्ताक्षर आर्थिक मामलों के विभाग में संयुक्त सचिव जूही मुखर्जी और भारत में एशियाई विकास बैंक के रेज़िडेंट मिशन प्रभारी अधिकारी काई वेई येओ ने किए।

 

वित्त मंत्रालय के अनुसार, यह परियोजना पौधों के स्वास्थ्य प्रबंधन को बढ़ावा देती है। इस परियोजना की सफलता सुनिश्चित करने के लिए निजी नर्सरियों, शोधकर्ताओं, राज्‍य सरकारों और किसानों से जुड़े संगठनों को शामिल किया जाएगा।