झारखंड प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की महासचिव कुमुद्दीनी प्रभावती ने कहा है कि केंद्र सरकार आदिवासियों के लिए सरना धर्म कोड जल्द लागू करे। जारी एक बयान में महासचिव ने बताया कि सरकार ने ईसाई धर्मावलंबियों से गोवा भ्रमण के लिए आवेदन मांगा है। किसी भी संगठन को इस पर आपत्ति जताने का कोई औचित्य नहीं है क्योंकि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के समय से ही सभी धर्म के अनुयायियों को उनके पवित्र स्थलों के दर्शन कराने की योजना चली आ रही है।
Site Admin | जून 27, 2024 4:25 अपराह्न
केंद्र सरकार आदिवासियों के लिए सरना धर्म कोड जल्द लागू करे: कुमुद्दीनी प्रभावती
