भारतीय जनता पार्टी के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश संशोधन विधेयक 2025, 130वां संविधान संशोधन विधेयक 2025 और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन संशोधन विधेयक 2025 राष्ट्रहित में हैं। हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस द्वारा विधेयक की प्रतियां फाड़ने और केंद्रीय मंत्री अमित शाह व आसन की ओर कागज फेंकने की घटना की निंदा की। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस द्वारा भ्रष्ट और अपराधियों को बचाने का निंदनीय प्रयास है।
श्री बडोली ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा संसद में पेश किए गए इन तीनों विधेयकों का सीधा उद्देश्य यह है कि अब कोई भी सरकार जेल से नहीं चलेगी। श्री बडोली ने कहा कि मोदी सरकार का यह ऐतिहासिक कदम अपराध और भ्रष्टाचार मुक्त शासन बनाने में मील का पत्थर साबित होगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ये तीनों विधेयक अलग-अलग इसलिए लाए गए हैं क्योंकि इनमें केंद्र सरकार, राज्य सरकार और केंद्र शासित प्रदेशों के नेताओं के लिए अलग-अलग प्रावधान हैं।