उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली और दमन तथा दीव का दौरा करेंगे। कल से शुरू होने वाले तीन दिवसीय दौरे के दौरान उपराष्ट्रपति कई प्रमुख बुनियादी ढांचा और विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। श्री धनखड़ जम्पोर में एवियरी का उद्घाटन और दमन के जम्परिन में स्वास्थ्य तथा कल्याण केंद्र का दौरा भी करेंगे।
शनिवार को उपराष्ट्रपति दादरा और नगर हवेली में नमो चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान संस्थान में छात्रों और संकाय सदस्यों के साथ बातचीत करेंगे। वह दीव में स्थानीय पंचायतों और नगर परिषद के निर्वाचित प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। अपनी यात्रा के अंतिम दिन वह घोघला में प्रधानमंत्री आवास योजना के फ्लैट्स और दीव में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन करेंगे और दीव में एजुकेशन हब का भी दौरा करेंगे।