केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में 24 विधानसभा क्षेत्रों में 18 सितंबर को होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए कल नामांकन पत्रों की जांच की गई।
नामांकन पत्रों की जांच के दौरान दो सौ 79 उम्मीदवारों में से दो 44 उम्मीदवारों का नामांकन निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार वैध पाया गया। 35 उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों को रद्द कर दिया गया।
कश्मीर घाटी में 23 और जम्मू संभाग में 12 नामांकन पत्रों को रद्द कर दिया गया। चुनाव अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवार कल दोपहर तीन बजे से पहले संबंधित निर्वाचन अधिकारियों के कार्यालय से अपना नामांकन वापस ले सकते हैं।